

एक युवक ने जहर खा लिया। कारण और कोई नहीं बल्कि उसकी बीवी है। एक महिला ने अपने पति को इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।
महिला का फोटो, जिसकी वजह से युवक ने खाया जहर
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी जान लेने की कोशिश की है। युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला नई मंडी क्षेत्र के गांधी नगर का है। जहां रहने वाले सुमित सैनी ने अपनी पत्नी पिंकी सैनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जीवन से निराशा व्यक्त की है। गुरुवार तक पीड़ित की हालत बेहद नाजुक है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। वहीं, आज भी पीड़ित इंसाफ मांग रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुमित ने अपनी जिंदगी से निराश होकर पहले ही जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। उसने 'गरीब की गुहार, मुझे चाहिए इच्छा मृत्यु' का बैनर लेकर प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उसने अपनी स्थिति का उल्लेख किया।
अवैध संबंध का आरोप
सुमित का कहना है कि उसकी पत्नी पिंकी सैनी उससे अक्सर मारपीट करती है और उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुकी है। इसके अलावा उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध है। इन विवादों के चलते उसका जीवन अत्यंत दुखदाई हो गया है।
विवाद का लंबा इतिहास और कानूनी जंग
सुमित का यह विवाद काफी पुराना है और वह इन झगड़ों को कोर्ट में भी ले आया है। उसने अपने पति-पत्नी के बीच चल रहे मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा कि उसने कई बार कानून का सहारा लिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। जब वह कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहा था तो अधिकारियों और पुलिस ने उसे समझाया और उसे घर भेज दिया। इस दौरान उसने लिखित में दिया कि वह कोर्ट की कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा।, लेकिन बुधवार की रात को ही उसने फिर से घबराहट में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू किया है।