गाजियाबाद रेप मामला: पीड़ित युवती के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे क्रिकेटर यश दयाल, सरकार और पुलिस को भी घेरा, जानें पूरा मामला

तेज गेंदबाज यश दयाल अब उस युवती के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए है, जिसने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में अब यश दयाल एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने युवती के साथ सरकार और पुलिस को भी लपेट दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 10 July 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में 6 जुलाई को एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस आरोप के बाद से ही मामला सुर्खियों में आ गया है। क्रिकेटर ने इस मामले को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसमें याचिका पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है। याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को प्रतिवादी बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 21 जून को गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम निवासी युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने 7 जुलाई की रात को नामजद मुकदमा दर्ज किया। युवती का दावा है कि उसने पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ संबंध बनाए थे। जिनके दौरान वह उनके घर पर कई बार रह चुकी है।

युवती ने ये भी आरोप लगाए

युवती का यह भी कहना है कि यश दयाल ने शादी का आश्वासन भी दिया था और वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के रूप में टीम चैंपियन बनी थी। उस दौरान भी वह फाइनल मैच में मौजूद थी। युवती का आरोप है कि पिछले दो ढाई वर्षों में यश दयाल ने कई अन्य लड़कियों के साथ संबंध बनाए, जो उसकी निरंतर परेशानियों का कारण बना। उसने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसके साथ बदसलूकी की और उसकी पोस्ट भी की।

इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा मामला

यश दयाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा कि आरोप गलत हैं और उनके खिलाफ झूठा मामला बनाया गया है। उनका तर्क है कि यह सब उनके नाम को बदनाम करने और उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। कोर्ट में जल्द ही इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है।

"मुझे युवती फंसा रही है"

इसी बीच यश दयाल ने अपने बचाव में बयान दिया है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला मित्र समेत कुछ अन्य लोगों ने उन्हें फंसाया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें 8 लाख रुपये नहीं लौटाने के कारण धमकी दी जा रही है और झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।

यश दयाल का बयान

यश दयाल ने कहा कि, "मुझे बदनाम करने के लिए मुझे फंसाया जा रहा है। मैं इन सब आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं।" उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी लैपटॉप, आईफोन और अन्य सामान भी चोरी हो चुके हैं। इन सबके पीछे भी कुछ लोग हैं जो उनका जीवन बर्बाद करना चाहते हैं।

यश दयाल ने कहा- मुझे बर्बाद करने की कोशिश

यश दयाल ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके खिलाफ गैंग बना कर पैसे की उगाही कर रहे हैं। उन्हें धमकी दी जा रही है कि यदि उन्होंने पैसे वापस नहीं किए तो उनका जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और धमकी देने का भी आरोप है। इन घटना के कारण उन्हें गंभीर मानसिक तनाव और चिकित्सकीय निगरानी में रहना पड़ा है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 10 July 2025, 3:26 PM IST