

बलिया में आज विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई, जिसमें सीएचसी अधीक्षक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह पर बृहस्पतिवार को वाराणसी से पहुंची विजिलेंस की 14 सदस्यीय टीम ने सीएचसी अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने सीएचसी अधीक्षक को 20 हजार रुपया रिश्वत लेते पकड़ा है। बता दें कि सीएचसी अधीक्षक का नाम डॉ वेंकटेश मौआर पुत्र श्रीराम नरेश है, जो मौआर खैरा थाना बरून जिला औरंगाबाद बिहार का निवासी है।
शिकायत पर की जांच
बता दें कि सीएचसी अधीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई। यह कार्रवाई जन औषधि केन्द्र बांसडीह के संचालक अजय तिवारी की शिकायत पर विजिलेंस टीम द्वारा की गई।
बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिकायतकर्ता जन औषधि संचालक अजय तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमे उल्लेख किया गया है कि डॉ वेंकटेश मौआर, सम्प्रति प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक सीएचसी बांसडीह जनपद बलिया ने शिकायत कर्ता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह बलिया पर अमृत फार्मेसी/जन औषधि केन्द्र के संचालन के लिए अनुमति पत्र निर्गत किये जाने के लिए कुल बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
एक-दो माह दिए पैसे
पत्र में आगे लिखा था कि संचालक द्वारा एक दो महीने दिया गया। लेकिन जैसे ही बिक्री कम होने लगी तो फार्मेसी के मालि ने पैसे देने से इंकार कर दिया गया। लेकिन सीएचसी अधीक्षक औषधि संचालक पर लगातार पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। इसके बाद विजिलेंस टीम ने मामले की जांच की और आरोप की पुष्टि होने के बाद डॉ वेंकटेश मौआर को बीस हजार रुपए नगद लेते हुए सीएचसी बांसडीह जनपद बलिया के परिसर में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को ले गए वाराणसी
वहीम उपरोक्त के विरूद्ध थाना सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बाबल पर विजिलेंस टीम के सीनियर निरीक्षक धमेंद्र तिवारी ने बताया कि ओपीडी में बीस हजार रिश्वत लेते चिकित्सा अधीक्षक को गिरफ्तार कर वाराणसी ले जाया जा रहा है।