हिंदी
म्योरपुर बाजार में खरीदारी करने आई डढ़ियरा गांव की 36 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई और प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दी गई। पुलिस ने हादसे वाले ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Sonbhadra: म्योरपुर कस्बे के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा म्योरपुर थाने के ठीक समीप दिनदहाड़े हुआ, जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर दौड़ पड़े।
घटना की जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के डढ़ियरा गांव निवासी इंद्रावती (36) पत्नी गोटेलाल अपने छोटे बेटे के साथ शनिवार को बाजार आई थी। हर हफ्ते की तरह इलाके में साप्ताहिक बाजार लगा था, जहां ग्रामीण बड़ी संख्या में सामान खरीदने आते हैं। इंद्रावती भी अपने बच्चे के साथ सामान्य खरीदारी पूरी करने के बाद म्योरपुर थाने के पास सड़क पार कर रही थीं।
इसी दौरान रेणुकूट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक सीधा उनकी तरफ बढ़ता हुआ आया। लोगों ने बताने की कोशिश की कि ट्रक काफी तेज था, लेकिन महिला के संभलने से पहले ही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका छोटा बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन घटना देखकर वह डर के मारे रोने लगा।
हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। बाजार में अफरा-तफरी फैल गई और लोग घायल महिला की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी कमल नयन दूबे पुलिस बल के साथ कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के साथ घायल महिला को सड़क से हटाकर तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर (CHC) भेजा।
CHC में मौजूद चिकित्सक डॉ. पी.एन. सिंह ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। जांच में पाया गया कि टक्कर के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और लगातार हालत बिगड़ रही है। इस कारण डॉक्टर ने बिना देरी किए महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन और पुलिस घायल महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां आगे का उपचार जारी है।
थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और वाहन को थाने लाया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दुर्घटना लापरवाही, तेज रफ्तार या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई। साथ ही घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।