हिंदी
सोनभद्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाई। कार्यकर्ताओं ने गरीबों और श्रमिकों को हलवा-छोला वितरित कर उन्हें ‘धरती पुत्र’ को समर्पित श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम रॉबर्ट्सगंज नगर क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर के पास आयोजित हुआ।
धूमधाम से मनाई गई मुलायम यादव की जयंती
Sonbhadra: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सोनभद्र में भावनात्मक और अनुशासित माहौल देखने को मिला। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर के निकट कार्यक्रम आयोजित कर मुलायम यादव को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के बीच हलवा-छोला बांटकर उनकी जयंती मनाते हुए समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। इस दौरान, स्थानीय श्रमिकों को मिठाई खिलाकर उनका अभिवादन किया गया, जिसे सबने आत्मीयता के साथ स्वीकार किया।
जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हमेशा श्रमिकों, गरीबों और किसानों के चेहरे में मुलायम सिंह यादव की छवि दिखाई देती है। उन्होंने कहा, “नेताजी हमेशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात करते थे। उनके आदर्श हमें सिखाते हैं कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचना ही सच्चा समाजवाद है।”
मुलायम यादव की जयंती पर श्रमिकों को बांटा मिष्ठान
अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सरकार को घेरा
सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को ‘धरती पुत्र’, गरीबों का मसीहा, किसानों की आवाज और मजलूमों का सहारा बताते हुए कहा कि नेताजी की प्रेरणा से ही पार्टी जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी है। उनका राजनीतिक जीवन सादगी, संघर्ष और जमीन से जुड़े रहने की मिसाल रहा है।
जयंती कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मुलायम सिंह यादव हमेशा कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और बिना भेदभाव सहायता करने की सलाह देते थे। उनका कहना था कि राजनीति सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए होती है।
सपा जिला सचिव प्रमोद यादव
Video: अखिलेश यादव ने उठाया महराजगंज डिमोलिशन केस, कहा- “समय आएगा और अफसरों से वसूला जाएगा पैसा”
गली-मोहल्लों से आए सैकड़ों लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कई महिला समूहों ने भी नेताजी के सम्मान में बनाई गई मिठाई और भोजन के वितरण में सहयोग किया। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय श्रमिकों से संवाद किया और उनके रहने-खाने, रोजगार और दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
प्रमोद यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य मुलायम सिंह यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही प्रदेश में सामाजिक न्याय, भाईचारे और समान अवसर की नींव मजबूत की जा सकती है।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान “धरती पुत्र अमर रहें”, “नेताजी तुमसे प्रेरणा लेते हैं” जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मुलायम यादव को नमन किया।