

रायबरेली में विश्व साइकिल दिवस पर आज साईकिल रैली का आयोजन किया गया। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: जनपद में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय रायबरेली द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रेस मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम से होकर पुलिस लाईन चौराहे से वापस मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम तक आयीं। जिला क्रीड़ाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला क्रीड़ाधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम ने खिलाडियो को साईकिल रेस के माध्यम से व्यायाम महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजनों का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देना है।
इस अवसर पर मुकेश कुमार क्रीड़ाधिकारी, बाबूलाल, नरेश कुमार निषाद, खेल प्रशिक्षक लीना सिह,श्रद्धा सोनकर, शोएब खान, पिन्कू कुमार, अश्वनी चन्द्रा व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 2018 में इसकी स्थापना के बाद से, विश्व साइकिल दिवस को कई देशों में प्रतिवर्ष 3 जून को मनाया जाता है। तुर्कमेनिस्तान सरकार की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के माध्यम से इसे अपनाया गया। विश्व साइकिल दिवस साइकिल की विशिष्टता, दीर्घायु और बहुमुखी प्रतिभा को मान्यता देता है। परिवहन का एक सरल, किफ़ायती, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ साधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
बच्चों और युवाओं के लिए शारीरिक शिक्षा सहित शिक्षा को मजबूत करने, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, बीमारी को रोकने और सामाजिक समावेशन और शांति की संस्कृति को सुविधाजनक बनाने के साधन के रूप में साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहित करते हैं।
2022 में "सतत विकास के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में मुख्यधारा की साइकिलिंग को शामिल करने" पर अपनाया गया। संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव इन सिद्धांतों को इस प्रस्ताव के माध्यम से, सरकारें सभी उम्र के लोगों, शहरी और ग्रामीण सहित समाज के सभी सदस्यों के बीच साइकिल को बढ़ावा देने और समाज में साइकिल चलाने की संस्कृति विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
WHO स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिल चलाने के असंख्य लाभों के लिए सक्रिय रूप से इसे बढ़ावा देता है। जिसमें शारीरिक गतिविधि बढ़ाना, कैंसर और मधुमेह जैसी गैर-संचारी बीमारियों को कम करना और वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करना शामिल है।