बेनेट यूनिवर्सिटी मेस विवाद: छात्रों को कीड़े वाला खाना, सपा छात्र सभा ने उठाई जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी के मेस खाने में कीड़े मिलने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद सपा छात्र सभा ने भी इसे छात्रों की सेहत से खिलवाड़ बताया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 December 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। मेस के खाने में कीड़े मिलने का वीडियो सामने आने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रों का कहना है कि वे हर साल लगभग 1.7 लाख रुपये मेस शुल्क के रूप में देते हैं, बावजूद इसके उन्हें बेहद खराब गुणवत्ता का भोजन परोसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र साफ तौर पर खाने की प्लेट में मौजूद कीड़े दिखा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो बनाने वाले छात्र ने बताया कि मेस की समस्या कोई नई नहीं है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद छात्रों ने मजबूरी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो जैसे ही सामने आया, यह तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया जाने लगा।

बेटे को जमानत दिलाने आई थी मां, लेकिन अब खुद भी पहुंची जेल, पढ़ें ग्रेटर नोएडा का अजीबोगरीब मामला

छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़

समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के अध्यक्ष मोहित नागर ने भी इस मुद्दे को उठाया और वीडियो साझा करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मोहित नागर ने कहा कि भारी फीस लेने के बावजूद छात्रों को उचित भोजन नहीं दिया जा रहा। यह छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मेस के खाने की गुणवत्ता की जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पूर्व में भी उठे हैं खाने को लेकर सवाल

बेनेट यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी मेस से संबंधित शिकायतें सामने आती रही हैं। कई छात्र पूर्व में सोशल मीडिया पर खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन शिकायतों पर किस स्तर पर कार्रवाई हुई, यह स्पष्ट नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रतिष्ठित निजी यूनिवर्सिटी से इस तरह का वीडियो सामने आया हो। पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े निजी कॉलेजों में मेस और हॉस्टल सुविधाओं को लेकर विवाद सामने आए हैं।

शादी की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग से 10 साल के बच्चे की हालत नाजुक; पढ़ें ग्रेटर नोएडा की ये पूरी खबर

“इतनी फीस देकर भी बुनियादी सुविधा नहीं मिलती”

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी से शिक्षा लेने के लिए परिवार अपने घर तक बेच देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिलतीं। एक छात्र ने कहा कि हम हर साल लाखों रुपये फीस के रूप में देते हैं। इस पैसे से घर में बैठकर बढ़िया खाना खा सकते थे। लेकिन यहां हमारी सुरक्षा और हमारी सेहत दोनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी बढ़ा रही शंका

इस पूरे मामले में अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। न तो उन्होंने वीडियो की पुष्टि की है और न ही इसके खंडन में कोई बयान जारी किया है। प्रशासन की चुप्पी छात्रों में गुस्सा बढ़ा रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 3 December 2025, 5:11 PM IST