ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में 34 दिनों बाद नया मोड़, पुलिस को मिला सबसे अहम सबूत, जानें क्या?
निक्की हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। कासना पुलिस को निक्की का गुम हुआ मोबाइल उसके परिजनों से मिला है। मोबाइल से घटना से जुड़ा कोई तथ्य फिलहाल नहीं मिला, लेकिन डेटा रिकवरी जारी है। वहीं, विपिन के मोबाइल से कुछ संदिग्ध चैट सामने आई हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।