

बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। तौकीर रजा के दामाद मोहसिन की गिरफ्तारी के साथ ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। 150 करोड़ की संपत्ति जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बरेली बवाल पर सीएम योगी का सख्त एक्शन (सोर्स- इंटरनेट)
Bareilly: यूपी के जनपद बरेली में हाल ही के बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें कि मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोहसिन, तौकीर रजा के बड़े भाई मन्नानी मियां के दामाद हैं। उनके अवैध रूप से बने गैराज पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया, जो नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था। इसके साथ ही मोहसिन के रिसॉर्ट को भी सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तौकीर रजा के करीबी हाजी शराफत खान के मैरिज लॉन पर भी प्रशासन ने ताला जड़ दिया। बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, "कानून से बड़ा कोई नहीं है। उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अराजकता, अवैध कब्जा या नक्शे में हेर-फेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां कहीं अनियमितता मिलेगी, वहां कठोर कार्रवाई होगी।"
बरेली पोस्टर विवाद में सियासी हलचल! सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट
बरेली बवाल में अब तक पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा, उनकी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस और पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम शामिल हैं। पुलिस इन्हें बवाल का मास्टरमाइंड मान रही है। इसके अलावा, तौकीर रजा के करीबियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
मोहसिन रजा के गैराज पर प्रशासन की कार्रवाई होने के साथ ही मन्नानी मियां के दूसरे दामाद और सपा पार्षद ओमान रजा पर भी शिकंजा कसा गया है। ओमान बवाल का आरोपी है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर भड़के हनुमानगढ़ी के महंत, की ये बड़ी मांग
बरेली बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर पुलिस और प्रशासन उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बरेली हिंसा में अब तक 62 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि बवाल में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के दौरान सामने आए अवैध निर्माण और कब्जे पर भी प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है।