नशा तस्करी पर बरेली पुलिस सख्त, लाखों का सामान और कैश बरामद, पढ़ें पूरी खबर

बरेली में थाना बारादरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 लाख रुपये की स्मैक, अफीम और अन्य मादक पदार्थों के साथ नकदी और वाहन बरामद किए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 September 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली शहर में थाना बारादरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक, 3.5 किलो कट पाउडर, 94 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मादक पदार्थों और सामान की कुल कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार रात को की गई, जब एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिटी तृतीय की देखरेख में थाना बारादरी पुलिस ने पुराना रेलवे ग्राउंड के पास दबिश दी। पुलिस ने तस्करों साजिद (45 वर्ष, निवासी मोहल्ला गढ़ी, शीशगढ़) और रेहान (28 वर्ष, निवासी जोखनपुर, बहेड़ी) को गिरफ्तार किया।

वित्तीय दबाव और विदेशी नीतियों का असर: कमजोर पड़ा रुपया, महंगाई की मार झेलने को तैयार रहें आम लोग

लंबे समय से कारोबार में थे संलिप्त

पुलिस के मुताबिक, यह तस्कर लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल थे और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके थे। इस कार्रवाई में तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

युवाओं को बर्बाद कर रहा नशा

एसएसपी बरेली ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कहा कि नशे की तस्करी से न केवल समाज को नुकसान होता है, बल्कि यह युवाओं को भी बर्बाद करता है।

Food Poisoning Case: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर, कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग हुए बीमार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यवाही में निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार और राजीव काश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने समय रहते पुलिस टीम की सक्रियता से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई बरेली में थाना बारादरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की गई है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 लाख रुपये की स्मैक, अफीम और अन्य मादक पदार्थों के साथ नकदी और वाहन बरामद किए।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 23 September 2025, 12:19 PM IST