

बाराबंकी के बंकी कस्बे के उत्तर टोला मोहल्ले में एक शादी के दौरान अचानक विवाद का माहौल बन गया। सात फेरे और मंगलगीत की तैयारियां चल रही थीं, तभी दहेज और रस्मों को लेकर मतभेद सामने आए।
शादी का मंडप अचानक विवाद का केंद्र
बाराबंकी: बाराबंकी के बंकी कस्बे के उत्तर टोला मोहल्ले में एक शादी के दौरान अचानक विवाद का माहौल बन गया। सात फेरे और मंगलगीत की तैयारियां चल रही थीं, तभी दहेज और रस्मों को लेकर मतभेद सामने आए। इसी दौरान दुल्हन की मांग उसकी बहन के देवर ने दूल्हे और बारातियों के सामने भर दी, जिससे बारात वापस लौट गई और इलाके में सनसनी फैल गई।
दुल्हन मोहिनी ने आरोप लगाया कि दूल्हा पक्ष ने उनसे डेढ़ ग्राम सोने की अंगूठी और आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं और इतनी महंगी मांग पूरी करना उनके लिए संभव नहीं था। जब बारात मंडप पर पहुंची तो वह भावुक होकर रो पड़ी। इस दौरान उनकी बहन के रिश्तेदार ने मांग भरने का फैसला लिया।
IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
मांग भरने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की बारात लौटते समय उनसे मिली और कहा कि वह उनसे शादी करना चाहती है। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से मांग भर दी। वहीं, दुल्हन की बड़ी बहन कोमल ने कहा कि दूल्हा पक्ष डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था और लड़की पक्ष के गरीब होने पर धमकियां दी गईं।
दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने बताया कि वे 8:30 बजे बारात लेकर मंडप पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हर महिला से 501 रुपये और दूल्हा उतराई में 5,001 रुपये की मांग की गई। उनका कहना था कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और अचानक किसी और युवक ने दुल्हन की मांग भर दी।
ख़जनी तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, भ्रष्टाचार को लेकर कामकाज हुआ ठप
घटना की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली क्षेत्र की बंकी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। मांग भरने वाले युवक को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।