बलरामपुर: दो दिवसीय दौरे पर जिले में होगी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष

जिले में दो दिवसीय दौरे पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी मंगलवार को पहुंचेगी। इस दौरान वह महिला अपराधों की समीक्षा लिए महिला चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 July 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर  से खबर सामने आई है। जिले में दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी पहुंचेगी। इस दौरान व जिले में किसी भी संस्थान का औचक निरीक्षण कर महिला चौपाल में प्रतिभाग करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी पहुंचेगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी जिले में पहुंचेगी।

बलरामपुर सभागार में आयोजित महिला चौपाल

मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे में चारु चौधरी कतिपय संस्थाओं का औचक निरीक्षा करेगी। निरीक्षक के पश्चात वह विकास खंड बलरामपुर सभागार में आयोजित महिला चौपाल में प्रतिभाग करेंगी। बुधवार को वह एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी।

बुधवार को जिले होंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव

बुधवार को जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव जनक नंदिनी जिले में एक दिवसीय दौर पर पहुंचेगी। एक दिवसीय दौरे में वह जिले में किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर सकती है। इसी क्रम में वह अस्पताल निरीक्षण कर महिला अस्पताल में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई

जानकारी के मुताबिक, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के लिए जनक नंदिनी द्वारा विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई की जाएगी। जिसके पश्चात वह कस्तूरबा बालिका विद्यालय, जिला कारागार व वन स्टॉप सेंटर बलरामपुर का निरीक्षण करेंगी।

श्रावण मास से पहले इटहिया शिव मंदिर पहुंचे DM और SP, पूजा-अर्चना के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर: दो युवतियां और युवक घायल, दो की हालत नाजुक

प्रयागराज के त्रिवेणी सभागार में हुआ गोष्ठी का आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

कानपुर देहात में दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब: शिव मंदिर में माथा टेकती दिखी मुस्लिम महिलाएं, वीडियो वायरल

 

Location : 

Published :