"

Vice President

Vice President Election: सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद का नॉमिनेशन, PM Modi बनेंगे प्रस्तावक
Vice President Election: सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद का नॉमिनेशन, PM Modi बनेंगे प्रस्तावक

महाराष्ट्र के राज्यापाल और एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज यानि बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह करीब 11 बजे नॉमिनेशन किया जाएगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को संसद भवन में होगा और नतीजे इसी दिन रात तक घोषित होंगे। नामांकन में पीएम मोदी के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और गठबंधन के करीब 160 सांसद शामिल होंगे, जिनमें 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक होंगे।

PM Modi की अगुवाई में भाजपा संसदीय दल की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना
PM Modi की अगुवाई में भाजपा संसदीय दल की बैठक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने की संभावना

भाजपा की संसदीय बोर्ड बैठक रविवार को दिल्ली में हो रही है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में जे.पी. नड्डा, अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन पर चर्चा हो सकती। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार का नाम जल्द तय किया जा सकता है, क्योंकि 6 अगस्त को पीएम मोदी और नड्डा को इसका अधिकार दिया गया था। यह बैठक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को दिए गए इस्तीफे के बाद हो रही है, जिससे नए उपराष्ट्रपति की जरूरत बढ़ गई है।