आज राधाकृष्णन लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, क्या जगदीप धनखड़ भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल?

आज सुबह 10 बजे राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं। आईये देखते है कि कौन-कौन उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 September 2025, 7:22 AM IST
google-preferred

New Delhi: उपराष्ट्रपति-निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद हासिल किया।

21 जुलाई को दिया था जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा

यह चुनाव तब हुआ, जब तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था। राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

आज राधाकृष्णन लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

कितने वोटों से जीते राधाकृष्णन

चुनाव में कुल 788 सदस्यों में से 767 ने मतदान किया। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले। इस हार के बाद भी विपक्ष के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे राधाकृष्णन को भारी जीत मिली।

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के उपराष्ट्रपति, आचार्य देवव्रत को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी

पीएम समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को बधाई दी। दोनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के निवास पर उनसे मुलाकात भी की। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ शामिल हो सकते हैं।

कौन-कौन होगा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

DN Exclusive: देश के नए उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को मिलेंगी ये शक्तियां और शाही सुविधाएं

सूत्रों के मुताबिक, नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर होने के कारण समारोह में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। धनखड़ ने अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान में राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि उनका अनुभव उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को बढ़ाएगा।

Location :