

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर: दो युवतियां और युवक घायल, दो की हालत नाजुक,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: मंगलवार दोपहर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जब महज कुछ सेकंड में दो जिंदगियां मौत के करीब पहुंच गईं। खजनी थाना क्षेत्र में भगवानपुर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर दूर तेज रफ्तार में दौड़ती दो बाइकों की आगे पीछे से भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, देवरिया जिले की दो युवतियां, जाह्नवी खान और शालिनी सिंह, और अभिषेक सिंह एक हीरो की मॉडल बाइक पर सवार होकर गोरखपुर की ओर से सिकरीगंज की तरफ जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। उसी वक्त सामने से राजीव रंजन (निवासी जांखा, खजनी) बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आ रहे थे। एक्सप्रेसवे की खुली सड़क पर दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग आवाज सुनकर रोड पर दौड़ पड़े। टक्कर के बाद दोनों बाइकें उछलकर दूर जा गिरीं और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।संयोग अच्छा था कि उस समय कोई ट्रक या कार पीछे नहीं आ रही थी, वरना यह हादसा और भयावह हो सकता था।
एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम और खजनी पुलिस
हादसे में जाह्नवी खान और उनके साथ मौजूद अभिषेक सिंह (निवासी पडौली, देवरिया) गंभीर रूप से घायल हो गए। शालिनी सिंह को हल्की चोटें आईं, जबकि बुलेट सवार राजीव रंजन के पैर में चोट आई है। घटना के तुरंत बाद लिंक एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम और खजनी पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अनुप सिंह और एसएसआई बलराम पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां जाह्नवी और अभिषेक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना गया है।
एक्सप्रेसवे पर स्पीड गन से चालान और चेकिंग के बावजूद चौड़ी और खाली सड़क पर लोग रफ्तार पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने एक्सप्रेसवे पर स्पीड कंट्रोल के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। खजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी दे गया है कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी चंद सेकंड में जिंदगी और मौत के बीच फासला पैदा कर सकती है।