श्रावण मास से पहले इटहिया शिव मंदिर पहुंचे DM और SP, पूजा-अर्चना के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

महराजगंज में श्रावण मास के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने इटहिया शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 July 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

Mahrajganj: महराजगंज जिले के श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जिले के जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सोमवार को निचलौल तहसील के ग्राम पंचायत इटहिया स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुए मंदिर में श्रद्धापूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न किया।

श्रावण में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व

दरअसल, श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है और इस अवसर पर इटहिया शिव मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु जलाभिषेक व दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर और आस-पास की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल, छाया, मेडिकल सहायता, पार्किंग और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सावन के सभी सोमवारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़ प्रबंधन में चूक न हो।

एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इसके अलावा सोमेन्द्र मीणा ने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर ड्यूटी की गंभीरता को समझाया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ड्यूटी स्टाफ को मुस्तैद रहने व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए।

पूजा के दौरान ये भी रहे उपस्थित

इस दौरान उनके साथ निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक, तहसील प्रशासन के अधिकारी, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मंदिर प्रबंधन समिति व स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति और दिशा-निर्देशों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के इंतजाम करने पर अधिक जोर दिया गया।

Location : 

Published :