Balrampur News: आठ परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जिले में आठ परीक्षा केन्द्रो पर शुरू हुई।

बलरामपुर: रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जिले में आठ परीक्षा केन्द्रो पर शुरू हुई।

आठ परीक्षा केंद्रों पर 3552 अभ्यर्थी परीक्षा

जानकारी के अनुसार, परीक्षा को शान्ति पूर्ण एवं नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। डीएम पवन अग्रवाल के साथ एसपी विकास कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया था। जिले में आठ परीक्षा केंद्रों पर 3552 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Video: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा महराजगंज में सकुशल संपन्न, जिला प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

आठ केन्द्रो पर चल रही है परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा जिले के आठ केन्द्रो पर हो रही है।
जिनमे एमएलके महाविद्यालय के तीन कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय को केंद्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त शारदा पब्लिक स्कूल, पॉयनियर पब्लिक स्कूल, जीसस एंड मेरी स्कूल, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल तथा एम पीपी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

RPSC Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती जारी, ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू

केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। जिनसे लगातार कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष व कैम्पस में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके, इसकी पूरी व्यवस्था कि गई है। सभी केंद्रों पर प्रयाप्त पुलिस बल तैनात हैं। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा जारी है।

रसोई में छिपा सौंदर्य मंत्र: मलाई से पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा, जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 27 July 2025, 1:11 PM IST