बलरामपुर में उर्वरक विक्रेताओं को लेकर दिए ये सख्त निर्देश, इस बड़ी लापरवाही पर होगी बिना नोटिस कार्रवाई
किसानों को सही दर पर खाद मुहैया कराने के उद्देश्य से बलरामपुर प्रशासन ने बड़ा और कड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिले में सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचा गया या किसी अन्य उत्पाद के साथ टैगिंग की गई, तो ऐसे मामलों में बिना किसी नोटिस के सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।