Balrampur News : बाढ़ से पहले डीएम की सख्त तैयारी! बलरामपुर में तटबंध पर चला निरीक्षण का पहरा

बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत सभी तटबंधों की मरम्मत एवं काटान रोधी कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ खंड के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में संभावित बाढ़ संकट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल (District Magistrate Pawan Aggarwal)  ने बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य तटबंधों की मरम्मत एवं कटानरोधी कार्यों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना रहा।

 तकनीकी कार्यों का गहन जायजा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डीएम पवन अग्रवाल ने तहसील बलरामपुर अंतर्गत ग्राम सेमरहना की सुरक्षा हेतु राप्ती नदी (Rapti River) के बाएं तट पर स्थित कोड़ारीघाट एफ्लेक्स तटबंध के पास चल रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डैम्पर बनाने, परक्यूपाइन बिछाने एवं अन्य तकनीकी कार्यों का गहन जायजा लिया।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी (District Magistrate) ने कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को परखा तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने नाराजगी जताई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक  उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व सभी आवश्यक कार्य शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे कर लिए जाएं, ताकि बाढ़ के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। निरीक्षण स्थल पर परियोजना विवरण बोर्ड न लगे होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की पारदर्शिता और जन सुविधा के लिए सूचना बोर्ड जरूरी हैं।

संकट से निपटने की पुख्ता तैयारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक , निरीक्षण के दौरान उन्होंने तटबंध मरम्मत से जुड़े तकनीकी पहलुओं की भी समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश (Clear instructions to officers) दिए। इस मौके पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी (Executive Engineer PWD), डीईएसटीओ (DESTO), बाढ़ खंड के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की यह तत्परता संभावित बाढ़ संकट से निपटने की पुख्ता तैयारी का संकेत है।

वहीं अब देखने वाली बात यह है कि बलरामपुर में इस निरीक्षण से क्या बदलाव होगा। डीएम के इस निरीक्षण के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। आने वाले समय में इस निरीक्षण का फायदा लोगों को मिलता है या फिर नहीं।

Location : 

Published :