

बलरामपुर में 27 जुलाई को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी, केंद्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट बेहतर समन्वय स्थापित कर परीक्षा को संपन्न कराएंगे।
डीएम की समीक्षा बैठक
Balrampur: बलरामपुर में 27 जुलाई को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक ए कला संकाय, एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक बी वाणिज्य संकाय, एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक सी विज्ञान संकाय, एमपीपी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बैठक में डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अथवा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र का पूर्व निरीक्षण कर लें एवं साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था,स्वच्छ शौचालय सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था चेक कर लें। यदि कोई छोटी मोटी कमी है तो उसको दूर करा ले।
परीक्षा केंद्र प्रभारी, केंद्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट बेहतर समन्वय स्थापित कर परीक्षा को संपन्न कराएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी , सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सभी निर्देशों का गहन अध्ययन कर ले एवं सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करेंगे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी , यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक द्वारा आयोग की दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी केंद्र प्रभारी,सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रदान की गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम , जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।