RPSC Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती जारी, ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू

RPSC ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत 1,015 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन 10 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑनलाइन होंगे। ग्रेजुएट उम्मीदवार आयु सीमा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। चयन में लिखित, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 July 2025, 12:41 PM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1,015 पद भरे जाएंगे, जिनमें सब-इंस्पेक्टर (AP), सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया, सब-इंस्पेक्टर अनुसूचित क्षेत्र (TSP), सब-इंस्पेक्टर (IB) और प्लाटून कमांडर (RAC) शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो राजस्थान पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब-इंस्पेक्टर (AP) के लिए कुल 896 पद, सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया के लिए 4 पद, अनुसूचित क्षेत्र के लिए 25 पद, सब-इंस्पेक्टर (IB) के लिए 26 पद और प्लाटून कमांडर (RAC) के लिए 64 पद उपलब्ध हैं।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया और वेतन
चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, जिसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में इंटरव्यू होगा। इन सभी तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे 4200 रुपए शामिल है। यह वेतन और अन्य भत्ते मिलकर राजस्थान पुलिस में एक स्थिर और सम्मानजनक करियर की दिशा में कदम साबित होंगे।

कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें अपनी मेल आईडी, फोन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

क्या है आवेदन फीस ?
फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो कि जनरल और ओबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपए है। वहीं, SC, ST, EWS, सहरिया, दिव्यांग और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है जो राजस्थान पुलिस में सेवा करना चाहते हैं और एक सशक्त और जिम्मेदार पद पर अपनी योग्यता दिखाना चाहते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें और निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करें। इस भर्ती के जरिए राजस्थान पुलिस में नए प्रतिभाशाली और समर्पित कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 27 July 2025, 12:41 PM IST