हिंदी
डीएवी इंटर कॉलेज हंगामे में बार एसोसिएशन का कड़ा रुख! एडीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर बर्खास्त शिक्षक अशोक तिवारी की गिरफ्तारी की मांग की। वकीलों ने एडीएम ज्योति राय और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा।
वकीलों ने की एसडीएण और एसपी को सौंपा ज्ञापन
Balrampur: बलरामपुर के प्रतिष्ठित डीएवी इंटर कॉलेज में बीते १३ जनवरी को हुए बवाल के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। जिला बार एसोसिएशन बलरामपुर ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एडीएम ज्योति राय और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं का सीधा आरोप है कि बर्खास्त शिक्षक अशोक तिवारी ने बाहरी अराजक तत्वों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर का माहौल खराब किया। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षक ने न केवल पढ़ाई बाधित की, बल्कि नाबालिग छात्रों को ढाल बनाकर बलरामपुर-तुलसीपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करवाया। अधिवक्ताओं ने इसे छात्रों के भविष्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है।
बार एसोसिएशन ने प्रशासन का ध्यान शिक्षक के विवादित इतिहास की ओर भी खींचा। बताया गया कि संबंधित शिक्षक के विरुद्ध एससी/एसटी कोर्ट में दलित उत्पीड़न और बलात्कार जैसे गंभीर मामले विचाराधीन हैं। साथ ही, शिक्षक की बर्खास्तगी की फाइल पिछले एक वर्ष से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है, जिसे तत्काल निस्तारित करने की मांग की गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह और महामंत्री कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ निराधार तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने मांग की है कि उपद्रव करने वाले असली दोषियों को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
इस दौरान संयुक्त सचिव हरिकांत मिश्र, वरिष्ठ सदस्य अजय प्रताप सिंह ‘मामा’, रामवली मिश्र, धर्मदेव मिश्र, अलीमुल हक और वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव समेत कार्यकारिणी के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।