

भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर परिसर में गुरुवार को कैडेटों को एयर स्ट्राइक व सायरन बजने पर बचाव के तरीकों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
हमले के दौरान राहत व बचाव कार्य का मौका ड्रिल करते एनसीसी कैडेट्स
बलरामपुर: भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर परिसर में गुरुवार को कैडेटों को एयर स्ट्राइक व सायरन बजने पर बचाव के तरीकों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। इस दौरान कैडेटों ने अपने अदम्य साहस व वीरता का प्रदर्शन करते हुए विषम परिस्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन तथा एम एल के पी जी कॉलेज के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, एम पी पी इंटर कॉलेज के एन सी सी ऑफिसर मदन लाल, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के केयर टेकर ऑफिसर मार्कण्डेय मिश्र तथा बटालियन के सूबेदार मेजर विनय घोष की अगुवाई में तीनों कॉलेज के कैडेट्स इस विशेष प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये।
घटना घटित होने पर कैसे लोगों को सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने कहा है कि यह प्रशिक्षण आप सभी को जागरूक करने के लिए है जिससे ऐसी किसी आपात स्थिति में कोई दिक्कत न हो और ऐसी परिस्थिति में आप अपना स्वयं और अन्य की कैसे मदद कर सकते हो।साथ ही किसी भी परिस्थिति में या किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर कैसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा सकते हैं।
सायरन बजने पर बिना घबराये कैसे बचें
जानकारी के मुताबिक, बटालियन के पी आई स्टाफ ने अपनी निगरानी में कैडेटों को अचानक सायरन बजने पर बिना घबराये कैसे अपने को बचाना है, साथ ही खुले स्थानों पर कोई घटना होने पर तथा किसी बिल्डिंग में एयर स्ट्राइक होने या आग लगने पर कैसे उन्हें उस परिस्थिति से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जाये इन सभी का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एम एल के पी जी कॉलेज, एम पी पी इंटर कॉलेज व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के कैडेट्स सम्मिलित हुए।
Barabanki News: वृद्ध पति पत्नी को मृत घोषित कर लगाई गई वृद्धापेंशन पर रोक, जानें क्या है पूरा मामला
Barabamki News: बाराबंकी में जागरूकता, इन मुद्दो पर हुई बात, पढें पूरी खबर