

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। कभी-कभी प्रशासनिक लापरवाही इतनी बड़ी हो जाती है जिसके लिए लोगों को बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। कभी-कभी प्रशासनिक लापरवाही इतनी बड़ी हो जाती है जिसके लिए लोगों को बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। बाराबंकी में जहां पर एक वृद्ध दंपत्ति को कागजों पर मृत दिखा दिया गया और जिसकी वजह से उनकी पेंशन भी बंद कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जब जानकारी वृद्ध दंपत्ति को हुई तो वह लोग न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। और अपने को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं।
जीवित होने का प्रमाण लेकर भटक रहे पति पत्नी
बाराबंकी जिले में एक अजीबोगरीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर हरख ब्लॉक क्षेत्र के गढ़ी राखमऊ पंचायत के मोतीलाल पुरवा गांव निवासी मोहम्मद आशिक और उनकी पत्नी हसमतुल निशा को अधिकारियों द्वारा जांच में मृतक घोषित करने की रिपोर्ट लगाकर उनकी वृद्धा पेंशन को बंद कर दिया गया। करीब 1 साल से अपनी वृद्धा पेंशन को पुनः लागू करने और अपने जीवित होने का प्रमाण लेकर भटक रहे पति पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया की कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुनः वृद्धा पेंशन के लाभ के लिए आवेदन किया गया।
योजनाओं का लाभ प्राप्त
परंतु अभी तक उन्हें मृतक की लिस्ट में ही रखा गया है।जबकि वह लगातार राशन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी खबर मुद्दों को लेकर जागरूकता
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की ओर से रामनगर विधानसभा के ग्राम रामपुर कटरा में एक महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़बीर राईन ने की, ग्रामीण स्तर पर समाज के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक़्फ संशोधन विधेयक पर गहन चर्चा करते हुए उपस्थितजनों को इसके महत्व और लाभों से अवगत कराया।
Barabamki News: बाराबंकी में जागरूकता, इन मुद्दो पर हुई बात, पढें पूरी खबर
Barabanki News: अवैध रूप से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, फिर जो हुआ..पढ़ें पूरी खबर