बलरामपुर: अनैतिक दुराचार का विरोध करना पड़ा मासूम को भारी, घटना ने झकझोरा पूरा इलाका

बलरामपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनैतिक दुराचार का विरोध करने पर एक 6 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने मासूम के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी जान ले ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Balrampur: बलरामपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनैतिक दुराचार का विरोध करने पर एक 6 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने मासूम के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी जान ले ली। इस जघन्य अपराध से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया।

परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

23 दिसंबर को वादी मोहम्मद इस्लाम ने थाना गैण्डास बुजुर्ग में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही निवासी अमन ने उनके 6 वर्षीय पोते को बहला-फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गया। वहां आरोपी ने मासूम के साथ अनैतिक दुराचार किया। जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

फतेहपुर: सरकंडी ग्राम प्रधान को जेल के बाद मिली जमानत, जिले की राजनीति में हलचल तेज

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में गिरफ्तारी

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कीं। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।

एसपी के निर्देशन में गठित हुई टीमें

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थीं। थानाध्यक्ष गैण्डास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

इटईरामपुर बरईडीह पुलिया से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस टीम ने आरोपी अमन को इटईरामपुर बरईडीह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मिर्जापुर कफ सिरप केस में बड़ी गिरफ्तारी, करोड़ों के लेनदेन का खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

पूछताछ में आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गलत नीयत से मासूम को बहला-फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गया था। वहां उसने अनैतिक दुराचार किया और विरोध करने पर बच्चे के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के साथ उप निरीक्षक किसलय मिश्रा, शरद कुमार अवस्थी, गौतम कुमार, हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा, विनय मौर्य और विनोद त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।

सपा विधायक ने नवंबर माह की सैलरी न मिलने पर योगी सरकार को घेरा

इलाके में आक्रोश, कड़ी सजा की मांग

घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में मजबूत चार्जशीट दाखिल कर दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 24 December 2025, 9:15 PM IST