

बलिया के शास्त्री पार्क में सामाजिक कार्यकर्ताओं और नौजवानों ने बिजली विभाग की लापरवाही से हुई दो सगी बहनों की मौत पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दोषी अधिकारियों को सख्त सजा देने की मांग की गई।
बलिया में करेंट से मरीं दो बहनों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
Ballia: बुधवार को करेंट की चपेट में आकर असमय काल के ग्रास बनीं दो सगी बहनों अलका और आंचल की याद में गुरुवार शाम को भृगु आश्रम स्थित शास्त्री पार्क पर नौजवानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
गौरतलब है कि बुधवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण टूटे बिजली के तार में करंट दौड़ने से अलका और आंचल की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक तरफ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं आमजन का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आने लगा है।
Uttar Pradesh: बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 सगी बहनों की मौत
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद युवाओं और वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिजली विभाग को पहले से कई बार क्षेत्र में जर्जर तारों और पोल की सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर समय रहते मरम्मत कर दी जाती, तो आज अलका और आंचल जिंदा होतीं।
वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग की यह सोई हुई व्यवस्था अब जानलेवा बन चुकी है। न केवल इंसान, बल्कि पशु भी आए दिन करंट की चपेट में आ रहे हैं। इसके बावजूद न तो विभाग जागता है, न ही कोई कार्रवाई होती है।
सभा में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके जवाब में प्रशासन ने उन्हें विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया, जबकि अब जब विभाग की लापरवाही से दो मासूम जानें गई हैं, तो दोषियों पर कब कार्रवाई होगी?
Crime News Uttar Pradesh: बलिया के भाजपा नेता और उनके कर्मी की जयपुर में निर्मम हत्या
नौजवानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज हो, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, निलंबन और सभी सरकारी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से रोकी जाएं। साथ ही
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए।
इस मौके पर शास्त्री पार्क में जमा हुए युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर केवल श्रद्धांजलि नहीं दी, बल्कि यह भी दिखाया कि अब जनता चुप नहीं बैठेगी। लोग न्याय की मांग को लेकर आगे आ रहे हैं और प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।