

बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी की राजस्थान में बेरहमी से हत्या की बड़ी खबर सामने आयी है। घटना से मृतक के परिजनों और पार्टी में कोहराम मचा हुआ है।
जयपुर में भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या
Ballia: बलिया से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और बजाज शोरूम के मालिक अशोक सिंह की राजस्थान में हत्या कर दी गई। उनके साथ गए कर्मचारी विकास कुमार का शव भी पास ही एक अन्य कुएं से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में पता चला है कि ऑनलाइन ठगों ने सस्ते दाम पर जनरेटर उपलब्ध कराने का लालच देकर दोनों को जयपुर बुलाया था। रुपए लूटने के बाद दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया था
मिली जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के अघैला गांव निवासी अशोक सिंह को आनलाइन ठगों द्वारा नौ लाख रुपये कीमत वाला जनरेटर मात्र 3.5 लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया गया।
जनरेटर लेने की नीयत से अशोक सिंह अपने मिस्त्री विकास कुमार के साथ 19 सितंबर 2025 को दिल्ली होते हुए राजस्थान के जयपुर पहुंचे। लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। दोनों से संपर्क न होने पर परिजनों की चिंता बढ़ी।
अशोक सिंह के छोटे भाई और आईआरएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को रेल भवन, नई दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगालना शुरू किया, जो राजस्थान के शाहजहांपुर इलाके में सक्रिय पाई गई।
मंगलवार की शाम पुलिस को शाहजहांपुर क्षेत्र के सांसेडी और जौनाचया खुर्द गांव के बीच एक कुएं से तेज दुर्गंध आने की सूचना मिली।
Ballia Murder: बलिया में बड़ी वारदात; बदमाशों ने युवक को मारी गोली
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से अशोक सिंह का शव बरामद हुआ। कुछ दूरी पर ही एक अन्य कुएं से उनके कर्मचारी विकास कुमार का शव भी पाया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर सीएचसी भेजा गया।
अशोक सिंह बलिया में दशरथ बजाज एजेंसी के संचालक थे। उनका परिवार प्रयागराज में रहता है। उनके परिवार में पत्नी सीमा, एक बेटा और एक बेटी हैं। छोटे भाई निर्भय सिंह ने बताया कि अशोक को जनरेटर की आवश्यकता थी और ऑनलाइन रिसर्च के दौरान वह ठगों के संपर्क में आ गए। ग्रामीणों और परिचितों ने उन्हें मिलनसार और मददगार स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।
बलिया शिक्षक हत्याकांड: एक आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दूसरे ने दिया चकमा
राजस्थान पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ठग गिरोह की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।