Bahraich News: गांव वालों ने पुलिस पर लगा दिया ये बड़ा आरोप, CM को भेजा पत्र

बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासीने मुख्यमंत्री को शिकायती, डीजीपी, आईजी व डीआईजी को पत्र भेजा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 May 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  घोसिनपुरवा गौर गांव निवासी एक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर पुलिस पर लूट और मारपीट का केस दर्ज न करने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  उसका कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है। दबंगों के भय से परिवार के पलायन का भी आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के घोसिनपुरवा गौर गांव निवासी फुरकान पुत्र रमजान ने मुख्यमंत्री को शिकायती, डीजीपी, आईजी व डीआईजी को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि कानपुर में जूस का व्यवसाय करता है। गांव में उसके छह भाई व उनकी पत्नियों के साथ वृद्ध मां रहती हैं। फुरकान का कहना है कि एक मार्च को विपक्षी मुबारक व इस्माइल के खेत में बकरी जाने पर विवाद शुरू हो गया। देर शाम को विवाद के दौरान मारपीट शुरू हो गई। जमकर हथिायार चले। जिसमें इस्माइल पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

परिवार की महिलाओं में भय

पुलिस ने फुरकान के साथ भाइयों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि उसके यहां मवेशी, जेवरात समेत अन्य सामान की हुई लूट व उसके पक्ष के महिलाओं को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज हुआ। थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। उसका कहना है कि मुबारक गांव का पूर्व प्रधान है। वह अपने राजनीतिक पहुंच के चलते पुलिस में कार्रवाई होने से राेक रहा है। ऐेसे में परिवार की महिलाओं में भय है। सभी पलायन को मजबूर हैं।

भाभी के साथ कमरे में था देवर, फिर भीड़ ने किया ये हाल

बागपत में अंकित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: दो सगे भाइयों ने किया था मर्डर, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

Etawah News: आग की चिंगारी से पिता के सपने हुए चकनाचूर, बेटी की शादी का सामान जलकर हुआ राख

Lifestyle News: जानिए किन सब्ज़ियों में नहीं लगाना चाहिए जीरे का तड़का, वरना बिगड़ सकता है स्वाद

Amethi Crime News: आवासीय कॉलोनी में चल रहे अवैध अस्पताल में महिला की मौत से मचा हड़कंप; जानिए पूरा मामला

 

Location : 

Published :