ग्रेटर नोएडा में मिगसन बिल्डर की लापरवाही से महिला और मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा तो पुलिस ने भगाया

ग्रिल नीचे खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर सीधे आ गिरी। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 May 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: ओमीक्रॉन-3 सेक्टर स्थित मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में बुधवार रात आई तेज आंधी एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। एक टावर की छत से लोहे और टीन की भारी ग्रिल गिरने से एक महिला और उसके दो साल के नाती की मौत हो गई। इस हादसे के विरोध में गुरुवार को सोसाइटी के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिल्डर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क तक प्रदर्शन किया और 130 मीटर रोड को चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन से इलाके में करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार रात तेज आंधी के चलते मिगसन अल्टिमो सोसाइटी के सन-4 टावर की छत से एक भारी लोहे और टीन की ग्रिल नीचे गिर गई। ग्रिल नीचे खड़ी एक बुजुर्ग महिला पर सीधे आ गिरी। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल उसका दो वर्षीय नाती कुछ देर बाद अस्पताल में दम तोड़ बैठा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे सोसाइटी को झकझोर दिया।

बिल्डर की लापरवाही पर भड़का गुस्सा

निवासियों का आरोप है कि छत पर ग्रिल को शॉफ्ट के ऊपर अस्थायी रूप से और बिना किसी सुरक्षा उपाय के रखा गया था। तेज हवा में वह नीचे गिर गई। जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ। लोगों का यह भी कहना है कि घटना के बाद भी पुलिस और प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्सा और बढ़ गया।

सड़क पर उतरे लोग, पुलिस से झड़प

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सोसाइटी की बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों निवासी क्लब हाउस के बाहर इकट्ठा हुए और पैदल मार्च करते हुए सोसाइटी के बाहर 130 मीटर रोड पर पहुंच गए। वहां उन्होंने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और “बिल्डर हाय-हाय” और “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस प्रदर्शन के कारण क्षेत्र का यातायात बाधित हो गया और वाहन लंबे समय तक फंसे रहे।

पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग कार्रवाई की ठोस मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों को हटाने की कोशिश की, जिसके दौरान कई लोगों को चोटें भी आई। झड़प के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। करीब तीन घंटे तक चले इस हंगामे के बाद अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर लोग शांत हुए।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 22 May 2025, 7:18 PM IST

Advertisement
Advertisement