

बीती रात आए तूफान ने कई घरों से खुशियां छीन ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बेटी की शादी का सामान जलकर हुआ राख
इटावा: जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चलानिया में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात करीब 11:00 बजे तेज आंधी के साथ आई आग की एक चिंगारी ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान करण सिंह नामक एक किसान के घर में आग लग गई, जिसमें उनकी बेटी की शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। करण सिंह की बेटी की शादी आगामी 20 जून को तय थी और वह महीनों से इसकी तैयारी कर रहे थे।
एक चिंगारी ने छीन लिया सबकुछ
करण सिंह ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए धीरे-धीरे सामान इकट्ठा कर रहे थे। इसी बीच 21 मई की रात अचानक तेज आंधी आई और खेतों में जल रही फसल के अवशेषों से उठी चिंगारी उनके घर पर आ गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा सामान जल गया। करण सिंह और उनके परिवार ने जान बचाने के लिए घर से बाहर भागकर किसी तरह खुद को सुरक्षित किया, लेकिन बुजुर्ग मां और एक भैंस झुलस गई।
दमकल की टीम ने पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक करण सिंह का घर पूरी तरह जल चुका था। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए जमा किया गया सारा सामान, ₹15,000 नकद और अनाज सब राख हो चुका था। उनके अनुसार न केवल उनका बल्कि आसपास के कुछ अन्य घरों को भी इस आग से नुकसान पहुंचा है।
बेटी की शादी पर संकट
करण सिंह ने भावुक होकर कहा, "मैं अपनी बेटी की शादी के लिए महीनों से तैयारी कर रहा था, थोड़ा-थोड़ा सामान जमा कर रहा था। लेकिन एक चिंगारी ने मेरे सपनों को राख कर दिया। अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।"
प्रशासन से मदद की उम्मीद
करण सिंह समेत गांव के अन्य प्रभावित लोग अब प्रशासन से आर्थिक मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वे इस मुश्किल समय में फिर से खड़े हो सकें और बेटी की शादी बिना रुकावट के पूरी कर सकें।