आज़म खान ने तोड़ी चुप्पी, BSP में जाने की अटकलों पर खुलकर बोले-हमारे पास चरित्र है…

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने बीएसपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। अखिलेश यादव से संबंधों, जेल अनुभव और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी आज़म खान ने बेबाकी से अपनी राय रखी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 September 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

Moradabad: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा, "हमारे पास चरित्र नाम की चीज है, मैं बिकाऊ नहीं हूं।"

आज़म खान ने यह बयान मुरादाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर खुद को एक सच्चा सिपाही और सेवक बताया। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें चाहे जितना बदनाम करने की कोशिश करें, लेकिन वह कभी अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेंगे।

अखिलेश यादव पर क्या बोले आज़म खान?

जब मीडिया ने आज़म खान से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में सवाल किया कि वे जेल में उनसे मिलने क्यों नहीं आए, तो आज़म ने कहा, पांच साल की छोटी कोठरी में रहते-रहते सारे एहसास मर गए, अब किसी का इंतज़ार नहीं रहता।

Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर एडीजी का दौरा, त्योहारों में सख्त निगरानी के दिए ये निर्देश

मुकदमों और जेल के अनुभव पर बयान

अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर आज़म खान ने कहा कि अगर इन मामलों में सच्चाई होती, तो वे आज जेल से बाहर न होते। उन्होंने कहा कि मैं छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया हूं और मुझे न्याय की उम्मीद है। एक दिन मैं बेदाग साबित हो जाऊंगा।

जो नहीं जानते थे...

अपने काफिले की गाड़ियों पर किए गए चालानों पर सवाल पूछे जाने पर आज़म खान ने कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगा, कहूंगा तो पता नहीं और क्या सज़ा मिल जाए। जो लोग मुझे देशभर में नहीं जानते थे, अब जानने लगे हैं।

मैं बड़ा आदमी नहीं- आज़म खान

इसके अलावा, पूर्व सांसद व सपा नेता एसटी का टिकट कटवाने की बात पर उन्होंने कहा, मैं अपनी पार्टी में टिकट नहीं दिला पाया, किसी का कटवाऊंगा? मैं बड़ा आदमी नहीं, बड़ा खादिम हूं, बड़ा सेवक हूं।

बैंकॉक में बड़ा हादसा: सड़क धंसने से 50 मीटर गड्ढे में समाईं गाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला

2027 चुनाव और राजनीति की अगली चाल

जब 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की संभावित जीत पर सवाल किया गया, तो आज़म खान ने किसी भविष्यवाणी से इनकार करते हुए कहा, मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन दिल से चाहता हूं कि अखिलेश सफल हों। उन्होंने अखिलेश को पिता मुलायम सिंह यादव जैसा ही अजीज बताया और उनके अच्छे भविष्य की कामना की।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 24 September 2025, 6:09 PM IST