बैंकॉक में बड़ा हादसा: सड़क धंसने से 50 मीटर गड्ढे में समाईं गाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक बड़ी सड़क अचानक धंस गई। अस्पताल के सामने 50 मीटर गहरा गड्ढा बनने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल और आसपास के फ्लैटों को खाली कराते हुए सड़कों पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 September 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

Bangkok: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के वजीरा अस्पताल के सामने अचानक सड़क धंस गई और वहां करीब 50 मीटर गहरा और 30X30 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया। इस हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल और आसपास के फ्लैटों को खाली कराते हुए सड़कों पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया।

अचानक सड़क धंसने से मची अफरा-तफरी

घटना तड़के करीब 7 बजे हुई, जब सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक जमीन में समा गया। इस दौरान कई वाहन सड़क पर मौजूद थे, लेकिन लोगों ने तेजी से अपने वाहन पीछे हटाए और किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि, तीन गाड़ियां गड्ढे की चपेट में आ गईं। इसके अलावा बिजली के खंभे और तार गिरने से चिंगारियां उठीं, जबकि पानी की पाइपलाइन फटने से इलाके में तेज धार बहने लगी।

Road collapses in Bangkok (1)

बैंकॉक हादसा

अस्पताल और आसपास की इमारतों पर खतरा

सिंकहोल अस्पताल के ठीक सामने बना, जिससे वहां भर्ती मरीजों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। आसपास के फ्लैटों और दुकानों को भी खाली कराया गया। बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अस्पताल की इमारत को नुकसान पहुंचा है। एहतियात के तौर पर ओपीडी सेवाएं दो दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं।

हांगकांग से मुंबई आ रही कैथे पैसफिक की फ्लाइट आपात स्थिति में लौटी बैंकॉक, जानिये पूरा मामला

रेलवे स्टेशन का निर्माण बताया वजह

प्रशासन का कहना है कि यह हादसा पास में चल रहे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क का बड़ा हिस्सा धीरे-धीरे धंसता गया और आसपास के पैदल रास्तों को भी निगल गया।

भारी बारिश और सुपर टाइफून से बढ़ी चिंता

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब बैंकॉक में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सुपर टाइफून शहर को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में सिंकहोल से हुए नुकसान की भरपाई और इलाके की सुरक्षा प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

Anaconda: बैंकॉक से सूटकेस में 10 एनाकोंडा छिपाकर भारत पहुंचा शख्स, एयरपोर्ट पर ऐसे आया पकड़ में

इमरजेंसी टीमें लगीं सुधार कार्य में

सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इमरजेंसी और इंजीनियरिंग टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। स्टेशन का निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है और इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि गड्ढे को जल्द से जल्द भरा जाएगा, ताकि और नुकसान न हो।

Location : 
  • Bangkok

Published : 
  • 24 September 2025, 4:32 PM IST