हांगकांग से मुंबई आ रही कैथे पैसफिक की फ्लाइट आपात स्थिति में लौटी बैंकॉक, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

हांगकांग से रविवार को मुंबई आ रही कैथे पैसफिक की उड़ान को एक यात्री की चिकित्सा आपात स्थिति के चलते बैंकॉक ले जाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैथे पैसफिक का विमान लौट बैंकाक
कैथे पैसफिक का विमान लौट बैंकाक


मुंबई: हांगकांग से रविवार को मुंबई आ रही कैथे पैसफिक की उड़ान को एक यात्री की चिकित्सा आपात स्थिति के चलते बैंकॉक ले जाया गया। 

कैथे पैसफिक ने बयान में बताया कि बैंकॉक पहुंचने पर संबंधित यात्री और उसके परिवार को चिकित्सा सहायता के लिए विमान से उतार दिया गया तथा फिर उड़ान ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।

उसने कहा, ‘‘हांगकांग से मुंबई आ रही उड़ान संख्या सीएक्स663 को चिकित्सा आपात स्थिति के चलते बैंकॉक ले जाया गया। कैथे पैसफिक टीम ने बैंकॉक में हवाई अड्डे के संचालन दल से समन्वय किया ताकि संबंधित यात्री को वहां पहुंचने पर जरूरी चिकित्सा सहायता मिल सके।’’

उसने कहा कि संबंधित यात्री और उसके परिवार को बैंकॉक में उतार दिया गया, ताकि उन्हें उपयुक्त चिकित्सा सहायता मिले। उसने कहा कि ईंधन भरने के बाद विमान मुंबई के लिए उड़ चला।










संबंधित समाचार