Anaconda: बैंकॉक से सूटकेस में 10 एनाकोंडा छिपाकर भारत पहुंचा शख्स, एयरपोर्ट पर ऐसे आया पकड़ में

कर्नाटक के बेंगलुरु में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 12:48 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्टम अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दस एनाकोंडा बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री को मामले में गिरफ्तार किया गया है। वो दस पीले एनाकोंडा की तस्करी करने के प्रयास में था और इसे लेकर आरोपी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से पहुंचा था। 

कस्टम अधिकारियों ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आरोपी ने दस पीले एनाकोंडा सूटकेस में छुपाए हुए थे। हमने जैस ही जांच की सब सामने आ गया। 

अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव तस्करी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत के कानूनों के तहत ऐसा करना अपराध है। ऐसे में हमने केस दर्ज कर लिया है।

No related posts found.