Auraiya Ration Scam: सरकारी राशन बना बीमारी का खतरा, औरैया में ग्रामीणों ने किया विरोध

जनपद की जसवंतपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को सरकारी राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिलापूर्ति कार्यालय से आई राशन की खेप में सड़ा-गला और कीड़ों से भरा गेहूं मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और राशन वापस लौटा दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 January 2026, 8:04 PM IST
google-preferred

Auraiya: जनपद की जसवंतपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को सरकारी राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिलापूर्ति कार्यालय से आई राशन की खेप में सड़ा-गला और कीड़ों से भरा गेहूं मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और राशन वापस लौटा दिया। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

घटिया गेहूं देख भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन की बोरियां न केवल पूरी तरह फटी हुई थीं, बल्कि उनमें भरा गेहूं भी बेहद खराब गुणवत्ता का था। गेहूं में कीड़े लगे हुए थे और वह पूरी तरह सड़ चुका था, जो इंसानों के खाने लायक बिल्कुल नहीं था। जैसे ही ग्रामीणों ने राशन की बोरियां खुलते देखीं, उनका आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने राशन लेने से इनकार कर दिया।

ठेकेदार का घेराव, जमकर हुई नारेबाजी

घटिया राशन मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद ठेकेदार का घेराव कर लिया और खाद्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि गरीबों को मिलने वाले सरकारी राशन में इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Video: रुद्रप्रयाग में हुआ ऐसा प्रशिक्षण, जिसने किसानों की डिजिटल रजिस्ट्री को बदलने की दिशा तय की, जानें कैसे?

खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

इस घटना के बाद खाद्य विभाग की गुणवत्ता जांच व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि राशन की सही तरीके से जांच की जाती, तो इस तरह का सड़ा-गला अनाज वितरण केंद्र तक कभी नहीं पहुंचता। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों और सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डीलर ने भी मानी खराब राशन की बात

राशन दुकान की डीलर नीरज कुमारी ने बताया कि दुकान पर जो राशन आया था, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के बाद भी मजदूर दुकान पर चार बोरी खराब राशन छोड़कर चले गए, जिसे अभी तक वापस नहीं लिया गया है।

बिहार में चोरी, यूपी में गिरफ्तारी… देवरिया पुलिस ने रात की चेकिंग में किया बड़ा खुलासा; पढ़ें पूरा मामला

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि भविष्य में इस तरह का घटिया राशन भेजा गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी जिम्मेदार अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का इंतजार है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 6 January 2026, 8:04 PM IST

Advertisement
Advertisement