बिहार में चोरी, यूपी में गिरफ्तारी… देवरिया पुलिस ने रात की चेकिंग में किया बड़ा खुलासा; पढ़ें पूरा मामला

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि बाइक बिहार के गोपालगंज जिले से चोरी की गई थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Updated : 6 January 2026, 6:04 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भटनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।

चोरी की बाइक संग दो आरोपी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद में अपराध नियंत्रण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भटनी मृत्युंजय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

Deoria News: सपा नेता अवनीश यादव ने चलाया SIR जागरूकता अभियान, ऐसे लोगों को किया जागरूक

घटना विगत रात्रि की है, जब भटनी थाना पुलिस रेलवे कॉलोनी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गई। बाइक पर सवार दो युवकों से जब कागजात मांगे गए तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने ई-चालान एप के माध्यम से मोटरसाइकिल की जांच की।

जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल संख्या BR28U 8469 चोरी की है। वाहन का पंजीकरण हरिलाल साहनी पुत्र इंद्राशन मल्लाह निवासी मारड़ खास, पोस्ट विजयीपुर, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज (बिहार) के नाम पर पाया गया। जब पुलिस ने वाहन स्वामी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी बाइक दिनांक 5 सितंबर 2025 को चोरी हो गई थी।

अभियुक्तों से पूछताछ जारी

इस संबंध में थाना विजयीपुर में दिनांक 6 सितंबर 2025 को मुकदमा संख्या 290/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस भी दर्ज है। यह जानकारी मिलते ही भटनी पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और बाइक को कब्जे में ले लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोशन कुमार पुत्र दीन दयाल प्रसाद, निवासी ठाकुर कोड़रा, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया और शैलेश कुमार यादव पुत्र रामभरोसा यादव, निवासी वभनौली कला, थाना भटनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी बड़े वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने इससे पहले भी किसी अन्य चोरी की घटना को अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों और राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Deoria News: बुर्का पहनकर युवक पहुंचा प्रेमिका से मिलने; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

भटनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सख्ती की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 6 January 2026, 6:04 PM IST

Advertisement
Advertisement