

उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, जहां अपनी प्रेमिका से बुर्का पहनकर मिलने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया।गौरीबाजार-हाटा मार्ग क चोरखरी चौराहे पर एक लड़की को मिलने के लिए बुलाया था।
बुर्का पहनकर पहुंचा प्रेमिका से मिलने युवक
Deoria: देवरिया में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पिपरवारी निवासी बुर्का पहना युवक सुहेल को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया।गौरीबाजार-हाटा मार्ग क चोरखरी चौराहे पर एक लड़की को मिलने के लिए बुलाया था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
बुर्का पहनने से चर्चा में आया युवक
युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने के बहाने को लेकर काफी चर्चा में आया था। पूरे जनपद में उसकी चर्चा हो रही थी।