

महराजगंज जिले के परसौनी गांव में सैयद शाह फखरुद्दीन की मजार पर आयोजित वार्षिक उर्स मेले में भारी भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआएं मांगी। पढ़ें पूरी खबर
चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआएं
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के परसौनी गांव में सैयद शाह फखरुद्दीन की मजार पर आयोजित वार्षिक उर्स मेले में भारी भीड़ उमड़ी। अकीदतमंदों ने चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआएं मांगी। पुलिस प्रशासन की चौकसी से कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। थाना चौक क्षेत्र के ग्राम परसौनी में शनिवार को क़ुतबुल औलिया सैयद शाह फखरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सुबह से ही दूर-दराज़ से आए अकीदतमंदों की भारी भीड़ मेले में जुटी रही।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढ़ाकर अपने परिवार, समाज और देश की सलामती के लिए दुआएं मांगीं। पूरे दिन और रात तक चले इस उर्स मेले में धार्मिक माहौल के साथ-साथ सामाजिक मेल-जोल का भी अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम...
जानकारी के मुताबिक, मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा। आयोजन से पहले अपर पुलिस अधीक्षक ने मेला स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी इंतज़ाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए। पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा और पूरे इलाके में पैनी नजर बनाए रखा।
भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम...
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह वार्षिक उर्स क्षेत्र की आस्था और भाईचारे का प्रतीक है, जिसमें न सिर्फ मुस्लिम समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। मेले के दौरान भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।