

रेलवे के वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। यह हादसा गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा हरिजन बस्ती के पास हुआ, जहां एक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, उसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्पेशल ट्रेन आ गई, जिससे वह उसकी चपेट में आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी उत्तम कुमार पांडेय और रामबली सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मृत महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत महिला पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में इधर-उधर घूमती देखी जा रही थी और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होती थी। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि महिला विक्षिप्त हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही हो सकेगी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों व क्षेत्रों में महिला की पहचान कराने के लिए सूचना भेज दी गई है। जब तक पहचान नहीं होती, तब तक शव को मर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा।
लापरवाही की कीमत को उजागर जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एक बार फिर रेलवे ट्रैक पार करने में बरती जाने वाली लापरवाही की कीमत को उजागर करता है। लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैक पार करते समय सतर्कता बरतें और केवल अधिकृत स्थानों से ही पार करें ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।