

चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा पढ़ें पूरी खबर
कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीण
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा।डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।रिश्वत ना देने पर उड़ान चक बैठा कर परेशान करने का आरोप लगाया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया।
जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र
जानकारी के मुताबिक , जिले के राजस्व ग्राम गूंगेमऊ परगना जगदीशपुर के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें गूंगेमऊ के कुछ खातों में बाग स्थित है। बाग के खातों के काश्तकारों को बिना सूचना दिये फर्जी तरीके से मालियत लगाकर दूसरे लोगों को आवंटित कर दिये हैं जिसमें 6 पेड महुआ, 1 पेड़ नींम, 2 पेड चिलबिल के करीब 100 वर्ष पुराने पेड स्थित है।
पैसा नहीं दिया तो परेशान करने की धमकी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रार्थीगणों के आकार पत्र 5 व आकार 23 में कुछ दर्शाया भी नहीं गया है। खाता संख्या 126 की गाटा संख्या 447 व 508 तथा खाता संख्या 128 की गाटा संख्या 509 व 510 स्थित ग्राम गूंगेमऊ को चक बाहर किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। यदि उपरोक्त बाग के गाटों को चक बाहर नही किया गया तो काश्तकारों की अपूर्णनीय क्षति होगी। शिकायत कर्ता देवेंद्र सिंह ने बताया कि चकबंदी के अधिकारी एक लाख की मांग कर रहे थे।जब हमने पैसा नहीं दिया तो परेशान करने की धमकी दिया।जिसके बाद हम अधिकारियों के चक्कर काट रहे है।अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है।