Amethi News: अमेठी में हरियाली लौटने की कवायद, जानें क्या है खास अभियान

अमेठी जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दी गई है अमेठी जिले में डीएम एसपी ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की अलग-अलग पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान और वन महोत्सव की शुरुआत की गई है

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 1 July 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

अमेठी: प्रदेश के साथ-साथ अमेठी जिले में भी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दी गई है अमेठी जिले में डीएम एसपी ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की अलग-अलग पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान और वन महोत्सव की शुरुआत की गई है। एक सप्ताह तक बृहद रूप से शहर से लेकर गांव तक वृक्षारोपण अभियान बृहद पैमाने पर किया जाएगा अमेठी जिले में वृक्षारोपण अभियान को लेकर सभी विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष लगाने से ज्यादा उसकी सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अमेठी जिले में डीएम एसपी ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की अलग-अलग पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान और वन महोत्सव की शुरुआत की गई है।

वन विभाग को 20 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य

अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के ट्रांजिस हॉस्टल परिसर से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजक कौशिक ने नवग्रह वाटिका में वृक्षारोपण किया पूरे जनपद में 43 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य शासन स्तर से मिला है इसके साथ ही वन विभाग को 20 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य दिए गए हैं पूरे जुलाई भर वृक्षारोपण अभियान बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को संरक्षण

जानकारी के मुताबिक, अभियान को लेकर अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान ने कहा कि अमेठी जिले में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण शासन स्तर से किया जा रहा है शासन स्तर के निर्देश के बाद हम सब अमेठी में भी बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर रहे हैं वृक्ष लगाने से ज्यादा हम सब उनकी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देंगे इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को संरक्षण मिल सके इसके लिए काम किया जा रहा है। दरअसल पेड़ या पौधे लगाने से  पर्यावरण प्रदूषण को  रोकना  आसान होता है। इसलिए हर एक व्यक्ति को हर दिन पेड़ लगाना चाहिए। इससे हरियाली के साथ स्वच्छ वातावरण  मिलता है।

नोएडा एयरपोर्ट के पास स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का सुनहरा मौका, आपके लिए आई नई स्कीम

नोएडा को खूबसूरत कैसे बनाएं, 200 कर्मचारी लेंगे दिल्ली प्राधिकरण से ट्रेनिंग, पढ़ें खास खबर

 

Location : 

Published :