

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बनाने के लिए 15 प्लॉटों की स्कीम लॉन्च की गई। इस स्कीम को 2 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए 15 संस्थागत प्लॉटों की ई-नीलामी की योजना घोषित की है। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।
कहां-कहां स्थित हैं ये प्लॉट?
प्राधिकरण के अनुसार ये संस्थागत भूखंड सेक्टर 17, 18, 20, 22ई, 17ए और 13 में स्थित हैं। जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे प्रमुख विकसित क्षेत्रों में गिने जाते हैं।
योजना को दो भागों में बांटा गया।
1. स्कूलों के लिए 10 प्लॉट (सेक्टर 17, 18, 20 और 22ई में)
इन भूखंडों को माध्यमिक विद्यालयों (12वीं कक्षा तक) के लिए विशेष रूप से आरक्षित किया गया है। इनका आकार कई प्रकार की संस्थागत आवश्यकताओं के अनुसार तय किया गया है।
इन भूखंडों पर निजी या सार्वजनिक संस्थाएं स्कूल खोल सकती हैं, जो भविष्य में एयरपोर्ट सिटी के लिए एक मजबूत शैक्षणिक आधार तैयार करेंगे।
2. उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 5 बड़े प्लॉट (सेक्टर 17ए, 13 और 22ई में)
ये भूखंड विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रबंधन संस्थान, डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉलेज, एकीकृत आवासीय कॉलेज और R&D (अनुसंधान एवं विकास) केंद्रों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
YEIDA अधिकारियों के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास एक एजुकेशन हब विकसित करने की योजना है। जिससे क्षेत्र में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में इज़ाफा होगा, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। यह क्षेत्र भविष्य में "एयरपोर्ट सिटी" के रूप में उभरने वाला है। इसीलिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थान खोलने के इच्छुक निजी समूह, ट्रस्ट, सोसायटी और कॉरपोरेट समूह इस योजना में भाग लेकर एयरपोर्ट से सटे एक विकसित क्षेत्र में दीर्घकालिक निवेश का लाभ उठा सकते हैं।