नोएडा को खूबसूरत कैसे बनाएं, 200 कर्मचारी लेंगे दिल्ली प्राधिकरण से ट्रेनिंग, पढ़ें खास खबर

प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के 200 कर्मचारियों को दिल्ली स्थित नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) से तकनीकी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 July 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

Noida News: हरियाली को नया रूप देने और शहर को पर्यावरण के लिहाज से और अधिक सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के 200 कर्मचारियों को दिल्ली स्थित नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) से तकनीकी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वंदना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण शहर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज की डिज़ाइनिंग, प्लानिंग और वैज्ञानिक ढंग से हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। NDMC के अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन्होंने G-20 समिट के दौरान दिल्ली के प्रमुख स्थलों प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, नेहरू गार्डन और लोधी रोड जैसी जगहों का सौंदर्यीकरण किया था।

5 लाख पौधों का रोपण और पार्कों का पुनर्विकास

नोएडा प्राधिकरण इस बार लगभग 5 लाख पौधों का रोपण करेगा। साथ ही कई पार्कों और हरित क्षेत्रों को दोबारा विकसित करने की योजना भी तैयार की गई है। इस कार्य के लिए तकनीकी दक्षता जरूरी मानी जा रही है, जिससे पौधारोपण केवल संख्या में न हो, बल्कि उसका डिज़ाइन और सौंदर्य भी ध्यान में रखा जाए।

प्रशिक्षण से पहले होगा स्थल निरीक्षण

NDMC के विशेषज्ञ ट्रेनिंग शुरू करने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, शहर की प्रमुख सड़कों, ग्रीन बेल्ट और अन्य चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद वे बताएंगे कि किन-किन स्थानों पर किस तरह के पौधे लगाने हैं, किस तरह से थीम आधारित हरियाली और फ्लोरल डिज़ाइन तैयार किए जा सकते हैं। जिससे ये क्षेत्र पर्यटकों, डेलिगेशन और वीआईपी आगंतुकों को भी प्रभावित करें।

डिज़ाइन आधारित हरियाली पर जोर

प्राधिकरण का उद्देश्य सिर्फ हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि इसे डिज़ाइन और लेआउट के साथ संयोजित करना है, जिससे शहर एक स्मार्ट ग्रीन सिटी के रूप में विकसित हो सके। NDMC के अनुभव का लाभ लेकर नोएडा की हरित छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रस्तुत करने की योजना बनाई जा रही है।

शहरवासियों को होगा लाभ

यह योजना न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि वातावरण को स्वच्छ बनाने, वायु प्रदूषण को कम करने और शहरवासियों के लिए अधिक हरित खुली जगहें उपलब्ध कराने में मदद करेगी। साथ ही यह प्रशिक्षण स्थानीय कर्मचारियों की क्षमता को भी बढ़ाएगा।

प्रशिक्षण की तारीख जल्द होगी घोषित

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 200 कर्मचारियों का पहला बैच NDMC के अधिकारियों से प्रशिक्षण लेने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख और स्थान तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Location : 

Published :