Amethi Crime: देर रात सो रहे युवक पर किया हमला, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। जहां सोमवार देर रात घर के बाहर सो रहे युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हथौड़े से हमला कर ये हाल कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 20 May 2025, 12:32 PM IST
google-preferred

अमेठी:  जिले में सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। जहां सोमवार देर रात घर के बाहर सो रहे युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हथौड़े से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  बताया जा रहा है कि पति की चीख सुनकर जब पत्नी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे बंधक बना लिया और उसके पति पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पूरे राजा भदासना गांव मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय बच्चन उर्फ ​​इंतजार पुत्र आस मोहम्मद देर रात अपने घर के बाहर सो रहा था। उसकी पत्नी भी पास में ही सो रही थी। देर रात हमलावर मौके पर पहुंचे और बच्चन पर हथौड़े से हमला कर दिया। बच्चन की चीख सुनकर उसकी पत्नी जाग गई और विरोध करने लगी तो हमलावरों ने उसे बंधक बना लिया। पत्नी के सामने ही पति पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

अंजाम देने के बाद मौके से फरार

सभी हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं पत्नी ने बताया, देर रात सभी लोग पास में ही चारपाई पर सो रहे थे। इस दौरान हत्यारे रात में आए और उसके पति पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी कपूरीपुर निवासी वकील के बेटे इस्लाम से हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी बहन पिछले कई सालों से शाहरुख नाम के युवक के साथ रह रही थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में तनाव था और यह हत्या कर दी गई।

मृतक की मां सईद की तहरीर पर पुलिस ने अल्ताफ इस्लाम, सलमान सुलेमान समेत 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में दो साल बाद सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा आखिरी फैसला

आगरा में एनकाउंटर: पुलिस ने बदमाश को मारी गोली, 25 से ज्यादा वारदातों को दिया था अंजाम

 

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 20 May 2025, 12:32 PM IST