कमाल की योजना! कैसे बदल रहा है यूपी में सरकारी स्कूलों का चेहरा? जानिए पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट और सुसज्जित बनाने के लिए शुरू की गई योगी सरकार की ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ योजना अब पूरे देश में मिसाल बन रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 May 2025, 10:17 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट और सुसज्जित बनाने के लिए शुरू की गई योगी सरकार की 'प्रोजेक्ट अलंकार' योजना अब पूरे देश में मिसाल बन रही है। रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की जानकारी दी। बैठक में मौजूद कई मुख्यमंत्रियों ने इसकी तारीफ की और इसे अपने-अपने राज्यों में लागू करने की इच्छा जताई। ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर 2021 को की गई थी। इस योजना का मकसद प्रदेश के 2,441 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं पहुंचाना है।

आम लोगों से भी सहयोग

योजना की खास बात यह है कि इसके लिए सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत, नगर निकाय, कंपनियां और आम लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है। जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग की टीमों की ओर से योजना की निगरानी की जा रही है।

सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही है

योगी सरकार के प्रयासों से अब सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही है। 2024 की वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट (ASER) बताती है कि यूपी के स्कूलों में पढ़ने के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ा है। 2022 से 2024 तक माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन में 23% की वृद्धि हुई है। प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थिति में 11.5% और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9.6% की वृद्धि हुई है, जो देश में सबसे अधिक है।

'प्रोजेक्ट अलंकार' ('Project Alankar') के तहत योगी सरकार मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक) और मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल (प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक) भी खोल रही है। इनमें STEM लैब, सौर ऊर्जा (Solar Energy), जल बचत उपकरण (Water saving devices), खेल के मैदान (Playgrounds), मिनी स्टेडियम, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास जैसी सभी सुविधाएं हैं। हर एक स्कूल के लिए 1.42 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

संस्कृत विद्यालयों में भी हुआ बदलाव

इस योजना के तहत यूपी के 7 जिलों के 11 संस्कृत विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। सरकार ने 141 संस्कृत विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 14.94 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।

35 बिंदुओं पर हो रहा सुधार

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों को 35 मानकों पर बेहतर बनाया जा रहा है। इनमें डिजिटल स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, शौचालय, खेल का मैदान, बिजली, इंटरनेट, रैंप, टाइलयुक्त कक्षा, सुरक्षित पानी, बाउंड्री वॉल, स्टेज, स्टोर रूम और गार्ड रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

केंद्र सरकार का सहयोग

बता दें कि केंद्र सरकार की समग्र शिक्षा योजना के तहत राज्यों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मदद दी जाती है। इसी सहयोग से योगी सरकार ने 'प्रोजेक्ट अलंकार' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं मुहैया कराना है। इसका असर अब धरातल पर साफ दिखाई देने लगा है और यही वजह है कि दूसरे राज्यों ने भी इसे अपनाने में रुचि दिखाई है।

Location : 

Published :