हिंदी
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान विपक्ष के वोटरों के नाम सूची से हटाने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पीसी में विपक्ष पर बरसे
Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान विपक्ष के वोटरों के नाम सूची से हटाने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है। अखिलेश यादव के अनुसार, 2024 में जिन सीटों पर सपा ने जीत हासिल की थी, वहां करीब 50,000 वोट काटे जाने की तैयारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यही रणनीति पश्चिम बंगाल में भी अपनाई जा सकती है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर सपा के वोट कटवाने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है, लेकिन अब इसे संगठित रूप से अंजाम दिया जा रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार बूथ स्तर पर समीक्षा कर रही है और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि हर वोटर का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज रहे।
Video: अखिलेश यादव ने उठाया महराजगंज डिमोलिशन केस, कहा- “समय आएगा और अफसरों से वसूला जाएगा पैसा”
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि 2024 में जिन विधानसभा सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी, वहां लगभग 50,000 वोट हटाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “हम लोग सतर्क हैं और यह योजना पश्चिम बंगाल में भी लागू की जा सकती है।” उनके अनुसार, यह प्रयास चुनावों को प्रभावित करने की रणनीति का हिस्सा है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से समयसीमा बढ़ाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक SOP (Standard Operating Procedure) जारी किया जाना चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो कि SIR के दौरान क्या करना है।
UP News: सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
उनका यह भी कहना है कि यूपी में चुनाव अभी दूर हैं और हर विधानसभा में वोट काटने की साजिश को सपा पूरी तरह से नाकाम करेगी। इस प्रकार अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी की सतर्कता और तैयारी का दावा किया।