

बीते गुरूवार अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ: बीते गुरूवार अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पूरा देश सदमे में है और बेहद दुखी है। सभी राजनीतिक दलों ने इस हादसे पर दुख जताया है। इस विमान हादसे को सबसे बड़ी आपदा के रूम में माना जा रहा है। इस बीच यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर की है। जितने लोग इस हादसे का शिकार हुए है उनकी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस हादसे के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
सीएम योगी ने जहां 13 जून के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, वहीं अखिलेश ने 13 जून से 15 जून तक पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। जिसके बाद सपा ने भी अपने तीन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 13, 14 और 15 जून को होने वाले पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से रद्द कर दिए है।
इससे पहले उन्होंने विमान हादसे पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग भी की ताकि किसी भी तरह की आशंकाओं को दूर किया जा सके। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "अहमदाबाद में हुए बेहद दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि। इस दुख की घड़ी में हम सभी हर शोकाकुल परिवार के साथ हैं। सपा के सभी कार्यक्रम अगले 3 दिनों तक स्थगित रहेंगे।" सपा प्रमुख ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे का तत्काल स्पष्टीकरण होना चाहिए, ताकि आशंकाओं को खत्म किया जा सके। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए प्रार्थना। उच्चतम स्तर का बचाव, राहत और उपचार मुहैया कराया जाना चाहिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा- गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा बेहद दुखद और हृदय विदारक है। सभी घायल यात्रियों के परिजन और चाल दल के मेंमबर के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है।
अहमदाबाद हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। वह अपने परिवार से मिलने अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे। लेकिन, जैसे ही यह विमान एयरपोर्ट से उड़ा, चंद सेकेंड में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।