

देवरिया के माधोपुर गाँव में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना घटी। यहां 23 साल का एक युवक भैंस को नहलाते समय गंडक नदी में डूब गया। इस अचानक हुई घटना से पूरा गाँव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार को गहरा सदमा लगा है। पढ़ें पूरी खबर
भैंस नहलाते समय पैर फिसला
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया के माधोपुर गाँव में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना घटी। यहां 23 साल का एक युवक भैंस को नहलाते समय गंडक नदी में डूब गया। इस अचानक हुई घटना से पूरा गाँव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार को गहरा सदमा लगा है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
भैंस को नहलाने के लिए बैकुंठपुर नदी घाट पर गया
जानकारी के अनुसार, माधोपुर गाँव का रहने वाला 23 साल का मिंटू कुशवाहा अपने छोटे भाई पिंटू के साथ भैंस को नहलाने के लिए बैकुंठपुर नदी घाट पर गया था। रोज की तरह दोनों भाई भैंस को नदी किनारे ले गए। बताया जाता है कि जब मिंटू भैंस को पानी में ले जा रहा था, इस दौरान वह फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। ऐसे में तेज़ बहाव के कारण मिंटू खुद को बचा नहीं सका और लहरों में बह गया।
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
ऐसे में भाई को डूबता देख पिंटू मदद के लिए चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत गोताखोरों को बुलाया। काफी खोजबीन के बाद मिंटू का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिला। सूचना मिलने पर बरहीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाने के इंचार्ज ने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से मृतक का परिवार गहरे दुख में है। ग्रामीणों का कहना है कि मिंटू मेहनती और मिलनसार युवक था। उसकी समय से पहले मौत से परिवार को बहुत दुख हुआ है। इस दुखद घटना से पूरा गाँव दुखी है।