बुजुर्ग ने पहले अपनी जेब से निकाला दो नोट…बोला- मंदिर में चढ़ा देना, फिर अचानक नैनीताल झील में लगा दी छलांग

नैनीताल झील में नौकायन कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अचानक बीच पानी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचा ली। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 September 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

नैनाताल:  उत्तराखंड के नैनाताल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नैनीताल झील में उस समय हड़कंप मच गया जब नाव में सवार एक साठ वर्षीय बुजुर्ग ने अचानक बीच पानी में कूदकर जान देने की कोशिश की। ठंडी हवा और शांत माहौल के बीच नौका पर बैठे बुजुर्ग ने पहले अपनी जेब से दो नोट निकाले और नाविक को थमाते हुए कहा कि इन्हें मंदिर और गुरुद्वारे में चढ़ा देना। नाविक उनकी बात को समझ ही रहा था कि इससे पहले उन्होंने लाइफ जैकेट उतार दी और सीधे झील में छलांग लगा दी।

बुजुर्ग को डूबने से पहले ही खींचकर बाहर निकाला

सौभाग्य से आसपास मौजूद अन्य नाविकों ने तुरंत नाव अपनी ओर मोड़ दी और बुजुर्ग को डूबने से पहले ही खींचकर बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित किनारे ले जाया गया। इसके बाद परिवार को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई और बुजुर्ग को उनके हवाले कर दिया गया।

वे गलत जमीर के… योगराज सिंह ने धोनी पर कसा तंज, जानें किस मामले पर सुनाई खरी-खोटी

नाव में सवार होकर झील की सैर शुरू की...

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बरेली निवासी अवतार सिंह गुरुवार सुबह नैनीताल घूमने आए थे। करीब दस बजे उन्होंने बोट स्टैंड से टिकट लिया और नाव में सवार होकर झील की सैर शुरू की। शुरुआत में सबकुछ सामान्य लग रहा था लेकिन अचानक उनके इस कदम से नाविक और मौजूद लोग हैरान रह गए। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में मामला अवसाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और इसी वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते उन्हें बचा लिया गया वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। गौरतलब है कि आज के समय में आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।  जोकि चिंता का विषय है , लोग खुद  को  मौत के घाट उतार देते हैं।

Video: मैनपुरी में बच्चों के प्लेग्राउंड पर बिजली की केबल विवाद, ग्राम प्रधान पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप

 

Location :