नैनीताल में फिर दिखा खौफनाक हादसे का मंजर, मासूम की दर्दनाक मौत; दिल दहला देने वाला मामला
नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में 13 अगस्त को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने क्षेत्रवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया। अल्मोड़ा निवासी सात वर्षीय हिमांशु कुमार अपनी मां आशा देवी के साथ सड़क किनारे पैदल चल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बुलेट बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक बच्चे को कुछ दूरी तक घसीटती ले गई, जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।